न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 29 Mar 2021 04:00 AM IST
उत्तराखंड में होली के पर्व पर कोरोना से बचाव की हिदायत देते नहीं थक रहे राजनेताओं ने होली मिलन समारोहों में खुद ही मानकों को दरकिनार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नेताओं की ओर से प्रेस बयान जारी कर लोगों को कोरोना से बचने की हिदायत तो जरूर दी गई लेकिन उन्होंने खुद नियमों का पालन नहीं किया। होली मिलन समारोहों में मास्क व सामाजिक दूरी तो दूर की बात रही, थर्मल स्कैनिंग से लेकर सैनिटाइजर तक का इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं समझी गई।