सार
Coronavirus Cases in Uttarakhand Today: बुधवार को प्रदेश के सात जिलों बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
कोरोना वायरस की जांच
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण कम हो गया है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 18 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 150 हो गई है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 156 सक्रिय मरीज थे।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 13417 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, हरिद्वार और पौड़ी में एक-एक, चमोली में तीन, देहरादून में नौ और उत्तरकाशी में दो संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में डेंगू का डंक: बीमारी के खिलाफ संयुक्त महाअभियान आज से, कराई जाएगी फाॅगिंगसंक्रमण दर 0.13 प्रतिशत पहुंचीप्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343861 हो गई है। इनमें से 330163 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7399 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है। 15 दिसंबर तक सभी लग जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोजस्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि 15 दिसंबर तक प्रदेश में सभी को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
चमोली में जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है उनमें कई लोगों के गलत नंबर दर्ज हैं। चमोली के लोगों के नामों के आगे झारखंड, नोएडा सहित कई अंजान लोगों के मोबाइल नंबर फीड हो रखे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग को पता ही नहीं चल पा रहा है कि कोरोना की पहली डोज ले चुके संबंधित व्यक्ति को दूसरी डोज लग गई है या नहीं। यह गड़बड़ी तब सामने आई जब कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा चुके कई लोग निर्धारित अवधि (84 दिन) बाद भी दूसरी डोज लगवाने नहीं आए तो स्वास्थ्य विभाग ने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करना शुरू किया। जिसमें कई लोगों के नंबर न सिर्फ गलत हैं बल्कि दूसरे राज्यों के भी हैं। इनमें कुछ नंबर तो गोपेश्वर, श्रीनगर के हैं, जबकि कुछ नंबर झारखंड, नोएडा, उत्तर प्रदेश आदि जगह के दर्ज हो गए हैं। इस संबंध में दशोली ब्लाक के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अतुल गुसाईं ने बताया कि मोबाइल नंबर की गड़बड़ी सामने आई है।शुरू में अधिक भीड़ होने पर मोबाइल नंबर दर्ज करने में या किसी ने खुद ही नंबर गलत बता दिया होगा। जहां नेटवर्क नहीं होता वहां वैक्सीन लगाने के समय ऑफ लाइन नंबर दर्ज कराए गए, इसमें भी गड़बड़ी हो सकती है। शुरू में कोविन पोर्टल में आधार नंबर सर्च का विकल्प नहीं था। इसलिए मोबाइल नंबर से ही सर्च किया जा रहा है। किसी का मोबाइल नंबर या पता गलत हो गया होगा तो उसे सही किया जा सकता है। केस 1 स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध सूची के अनुसार बोधनी देवी के नाम के आगे दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन करने पर पता चला कि वह नंबर खूंटी झारखंड का है। वहीं रजनी देवी के नाम के आगे दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन करने पर पता चला कि वह नंबर गोपेश्वर की विजयलक्ष्मी का है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग से कई बार वैक्सीन की दूसरी डोज के संबंध में मैसेज आ चुके हैं, जबकि वे दोनों डोज लगवा चुकी हैं।केस 2 जगदीश नाम के व्यक्ति के नाम के आगे दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन किया तो वह नंबर नोएडा में रहने वाले सचिन नाम के युवक का निकला। सचिन ने फोन पर बताया कि वह अभी 17 साल के हैं, इसलिए उनका अभी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। वैक्सीनेशन वालों की सूची नहीं बनाई जाती है। शुरू में हेल्थ वर्कर और कर्मचारियों की सूची और मोबाइल नंबर लिए गए थे। वैक्सीन लगाते समय व्यक्ति जो नंबर बताएगा उसे ही फीड किया जाता है, साथ ही वैक्सीन लगने के बाद उस नंबर पर मैसेज भी आता है। किसी ने गलत नंबर बता दिया होगा तो गलत दर्ज हो सकता है। संबंधित व्यक्ति उसे सही करा सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ एक बार ही संशोधित किया जा सकता है। – डा. उमा रावत, कोविड इंचार्ज/डिप्टी सीएमओ गोपेश्वर, चमोली।
विस्तार
उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण कम हो गया है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 18 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 150 हो गई है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 156 सक्रिय मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 13417 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, हरिद्वार और पौड़ी में एक-एक, चमोली में तीन, देहरादून में नौ और उत्तरकाशी में दो संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में डेंगू का डंक: बीमारी के खिलाफ संयुक्त महाअभियान आज से, कराई जाएगी फाॅगिंग
संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत पहुंची
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343861 हो गई है। इनमें से 330163 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7399 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।
15 दिसंबर तक सभी लग जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज
स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि 15 दिसंबर तक प्रदेश में सभी को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।